RSS leader Indresh Kumar reaches Delhi Dargah; Said this about Muslim women and Waqf

दिल्ली दरगाह पहुंचे RSS नेता इंद्रेश कुमार; मुस्लिम औरतों और वक्फ को लेकर कही ये बात

Indresh Kumar: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीनियर नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक इंद्रेश कुमार धनतेरस के मौके पर ऐतिहासिक दरगाह हजरत निजामुद्दीन पहुंचे. यहां इंद्रेश कुमार ने मुस्लिम औरतों के अधिकारों की रक्षा और वक्फ सुधार को जरूरी बताते हुए इसे वक्त की मांग करार दिया है. इंद्रेश कुमार ने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की तभी मुम्किन है, जब उसमें सभी लोगों को समान हक और मौके मिलें.

औरतों की ताकत

हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से आयोजित एक प्रोग्राम को खिताब करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि हम गुजारिश करते हैं कि मुस्लिम समाज में कोई भी बहन, बहू या बेटी तीन तलाक या अन्यायपूर्ण परंपराओं की शिकार न बने. उन्होंने मुस्लिम औरतों के अधिकारों की रक्षा और समान मौके देने की जरूरत पर जोर दिया, ताकि वे भी समाज में अपनी पहचान बना सकें. उन्होंने जात-पात, छुआछूत और अन्य सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करने की जरूरत पर भी जोर दिया.

धरती की जन्नत कश्मीर

इंद्रेश कुमार ने कहा कि कश्मीर को धरती का जन्नत कहा जाता है और हमें इसे बनाए रखते हुए पूरे देश को भी दुनिया की जन्नत बनाए रखना है. भारत एक ऐसा देश है, जो पूरी दुनिया को अहिंसा और भाईचारे का पैगाम दे रहा है. हमारी विविधता ही हमारी ताकत है और यही हमें दुनिया के सामने एकता और अखंडता का उदाहरण बनाती है.

इंसानियत को बढ़ावा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से मुस्लिम समाज के बीच जाकर लगातार काम कर रहे इंद्रेश कुमार ने इस्लाम धर्म के आखरी पैगंबर की बात को याद करते हुए कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है. उन्होंने समाज में फैली बुराइयों पर चिंता जाहिर की और सभी से अपील की कि वे एकजुट होकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करें



Comments

Recent News Posts

Live

Muslim Rashtriy Manch