Get to know us
मंच की दुआ – प्रार्थना
हे मालिक! तू सदा-महान है। महान है! महान है!
हे मालिक!
हम सदा आपकी इबादत में रहें।
हे मालिक!
हम सदा नेक रास्ते पर चलें।
हे मालिक!
हम पर सदा आपकी रहमत बरसती रहे।
हे मालिक!
हमसे भूल कर भी कोई भूल न हो।
हे मालिक!
हम अपने वतन, बुनियादों व तहजीब की इज़्ज़त बढ़ाने वाले हों।
हे मालिक!
हम अपने ईमानवाले, मोहब्बतवाले, भाई-चारे वाले हों।
हे मालिक!
हमसे सदा दूसरों का, वतन का, दुनिया का भला हो।
हे मालिक!
तू सदा-महान है। महान है! महान है!