Prayers for Indresh Kumar at Kaliyar Dargah, Muslim National Forum official offered chaadar

दरगाह कलियर में इंद्रेश कुमार के लिए दुआ, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी ने चढ़ाई चादर!

हरिद्वार: वरिष्ठ प्रचारक आरएसएस और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक डॉ. इंद्रेश कुमार के जन्मदिन पर उनके लिए खास अंदाज में दुआ मांगी गई। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के क्षेत्रीय संयोजक मोहम्मद हसन नूरी ने दरगाह कलियर शरीफ में चादर चढ़ाकर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की।

इस मौके पर मोहम्मद हसन नूरी ने कहा कि डॉ. इंद्रेश कुमार देश में सौहार्द और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने वाली शख्सियत हैं। उन्होंने हमेशा हिंदू-मुस्लिम एकता पर जोर दिया है और भारत को मजबूत करने के लिए कार्य किए हैं।

 

धमाकेदार बयान – ‘आरएसएस मुस्लिम विरोधी नहीं!’
उन्होंने कहा कि जो लोग आरएसएस को मुस्लिम विरोधी कहते हैं, वे सच्चाई से कोसों दूर हैं। डॉ. इंद्रेश कुमार ने हमेशा मुसलमानों को शिक्षा, रोजगार और देशभक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उसी सोच को आगे बढ़ा रहा है और समाज में भाईचारे की मिसाल पेश कर रहा है।

कलियर शरीफ से राष्ट्रवाद का पैगाम!
दरगाह में दुआ के बाद मोहम्मद हसन नूरी ने कहा कि मुस्लिम समाज को कट्टरता से बचना चाहिए और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखना चाहिए। उन्होंने सभी से हिंदू-मुस्लिम एकता को मजबूत करने की अपील की।
इस मौके पर इकबाल अहमद, वक्फ बोर्ड सदस्य अनीस अहमद वक्फ बोर्ड सदस्य मनुव्वर चौधरी, वक्फ बोर्ड सदस्य अमजद,जाकिर,इसरार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे



Comments

Recent News Posts

Live

Muslim Rashtriy Manch