डॉ शाहिद अख़्तर और डॉ केशव पटेल जी द्वारा संपादित किताब "भारतीय मुसलमान : एकता का आधार, हुब्बल वतनी (राष्ट्रीयता )" के विमोचन कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी ने वीडियो के माध्यम से कार्यक्रम को ८ मार्च २०२४ को दिल्ली के रंग भवन ऑडिटोरियम में संबोधित किया था ।आज उनके दिल्ली स्थित आवास में कार्यक्रम के मेमेंटो और किताब भेंट की ।माननीय मंत्री महोदय ने किताब के कुछ अंश को पढ़ा और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।